2.13 करोड़ के नशीले पदार्थ बरामद

लुधियाना, 19 जुलाई (सुनील): एस.टी.एफ. लुधियाना की टीम को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। एस.टी.एफ. की टीम ने एक ऐसे गिरोह को काबू किया है जो उत्तर प्रदेश से नशीली दवाइयां मंगवा कर पूरे पंजाब में सप्लाई करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 28 लाख 88 हजार 348 नशीली गोलियां, कैप्सूल व पीने वाली दवाई बरामद की है। पुलिस ने दवाइयों की सप्लाई करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इनोवा कार को भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में न्यू पटेल नगर निवासी मनिंदरजीत सिंह उर्फ राजा, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ट्रांसपोर्ट के मैनेजर सुरेंद्र सिंह निवासी होशियारपुर के खिलाफ नशे की तस्करी करने का मामला दर्ज कर लिया है। एस.टी.एफ. की टीम ने आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है रिमांड के दौरान आरोपियों के भक्ति ठिकाना मामले की जानकारी देते हुए एस.टी.एफ. के आई.जी. प्रमोद बान ने बताया कि लुधियाना व जालंधर की टीम को गुप्त सूचना दी कि आरोपी राजा दवाइयों की दुकान की आड़ में नशीली दवाइयों की सप्लाई करने का काम करता है। सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने चूड़पुर रोड से आरोपी की इनोवा कार को घेर लिया। इस दौरान आरोपी की कार से 80 हजार नशीली गोलियां बरामद की गई और आरोपी को मौके से काबू कर लिया गया।  पुलिस पार्टी ने आरोपी की कार से  6 लाख की नगदी भी बरामद की जो कि उसने नशीली दवाइयों को बेच कर इकट्ठा की थी। घर की छत पर बने कमरे को बना रखा था गोदाम: गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी राजा से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपने घर की छत पर बने कमरे को गोदाम बनाया हुआ है। पुलिस पार्टी ने वहां पर छापेमारी की तो वहां से 13 तरह की 21 लाख 58 हजार 348 नशीली गोलियां बरामद की गई।,ट्रांसपोर्ट कंपनी का मैनेजर भी निकला साथी : आरोपी जिस ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिए नशीली दवाइयों को पूरे पंजाब में सप्लाई करता था उसका मैनेजर भी साथी बना हुआ था। पूछताछ में आरोपी मनिंदर पाल सिंह उर्फ राजा ने बताया कि वह जिस ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिए माल को सप्लाई करता है, उसका मैनेजर सुरेंद्र सिंह है। एस.टी.एफ. की टीम ने सुरेंद्र सिंह के गोदाम में छापामारी कर वहां से भी ढाई लाख नशीली गोलियां बरामद की।