अफगानिस्तान हमले में मारे गए सिखों की अस्थियां भारत लाई गईं

नई दिल्ली, 19 जुलाई (जगतार सिंह) : अफगानिस्तान हमले में घायल हुए 6 सिखों को आज एयर एम्बुलैंस द्वारा दिल्ली लाया गया और उपचार के लिए दिल्ली के एम्ज़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि हमले में एक अन्य घायल इकबाल सिंह का उपचार पहले ही एम्ज में चल रहा है। उनके साथ ही वह हमले में मारे गए 12 सिखों व 1 हिन्दू की अस्थियों को दिल्ली लाया गया। इन्दिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अस्थियां पहुंचने के मौके पर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल, शिरोमणि कमेटी प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी प्रधान मनजीत सिंह जी.के., महासचिव मनजिन्द्र सिंह सिरसा और अन्य सहित मृतकों के पारिवारिक सदस्य व संबंधी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार दिल्ली में गुरुद्वारा गुरु अर्जुन देव जी, न्यू महाबीर नगर में 2 दिवसीय संगतों के दर्शन के लिए रखने के उपरान्त उक्त अस्थियों को कीरतपुर साहिब में जल प्रवाह किया जाएगा। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अफगानिस्तान के सिखों की न पूरी होने वाली कमी है। घायल हुए सिखों के उपचार के लिए केन्द्रीय विदेश मंत्रालय से बातचीत के उपरान्त एम्ज में उपचार का प्रबन्ध किया गया है। घायल  सिखों के आए रिश्तेदारों के रहने आदि का खर्च दिल्ली कमेटी उठाएगी। वर्णनीय है कि 1 जुलाई 2018 को अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में राष्ट्रपति को मिलने जा रहे सिख नेताओं के प्रतिनिधिमण्डल पर आत्मघाती हमला किया गया था।