सरकार ने व्हाट्सएप को भेजा दूसरा नोटिस, फर्जी संदेश रोकने हेतु प्रभावी उपाय करने को कहा

नई दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) : सरकार ने व्हाट्सएप को आज एक और नोटिस भेजकर फर्जी और भ्रामक संदेशों के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी समाधान करने को कहा। सरकार ने कंपनी को चेतावनी दी है कि अफवाहों के प्रसार में माध्यम बनने वाले भी दोषी माने जाएंगे और मूक दर्शक बने रहने पर उन्हें भी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। सरकार ने देश में फर्जी और भ्रामक संदेश फैलने के कारण आक्रोशित भीड़ द्वारा निर्दोष व्यक्तियों की हत्या सहित हिंसा के कई मामले सामने आने के बाद व्हाट्सएप पर कड़ा रुख अख्तियार किया है। सरकार इससे पहले भी व्हाट्सएप को इस तरह की खबरों एवं संदेशों पर रोक लगाने के लिए चेतावनी दे चुकी है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जारी बयान में कहा, ‘बुरे तत्वों द्वारा जब अफवाहें या फर्जी खबरें फैलायी जाती हैं, इस तरह के दुष्प्रचार में माध्यम बनने वाले ज़िम्मेदारी और जवाबदेही से नहीं बच सकते हैं। यदि वे मूकदर्शक बने रहते हैं तो उन्हें भी इन संदेशों का वाहक माना जाएगा और फिर उन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।’