जिसने अंधेरा नहीं देखा, वह रोशनी के महत्व को क्या जाने : मोदी

नई दिल्ली, 19 जुलाई (वार्ता) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने आज़ादी के बाद से बिजली की सुविधा से वंचित 18000 गांवों में बिजली पहुंचाकर अपने वादे को पूरा करने के साथ-साथ देश भर में बिजली वितरण प्रणाली में भी सुधार किया है। श्री मोदी ने गुरुवार को ‘प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना-सौभाग्य योजना’ के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से बातचीत की। इसमें वे लोग शामिल थे जिन्हें 2014 के बाद बिजली की सुविधा मुहैया कराई गई है। पिछली सरकारों द्वारा बिजली के महत्व को नजरअंदाज़ किये जाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा,‘जिन लोगों ने अंधेरा नहीं देखा है, वे रोशनी के अर्थ को नहीं समझ सकते हैं, जिन लोगों ने अंधेरे में अपनी जिंदगी नहीं बिताई उन्हें प्रकाश के मूल्य का एहसास नहीं है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि राजग सरकार के सत्ता में आने के बाद से हज़ारों ग्रामों का विद्युतीकरण किया गया है। पिछली सरकार द्वारा किए गए झूठे वादों के विपरीत, वर्तमान सरकार ने हर गांव में विद्युतीकरण के अपने वादे को पूरा किया है और देशभर की वितरण प्रणाली में भी सुधार किया है।