तेज़ गेंदबाज़ हेतु गति की अपेक्षा बाल स्विंग अधिक महत्त्वपूर्ण : पठान

लुधियाना, 20 जुलाई (सुधीर अग्निहोत्री) : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने लुधियाना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम प्रतिभाशाली टीम है तथा इसका आगामी निशाना विश्व कप-2019 होना चाहिए। उन्होंने कहा कि धोनी महान खिलाड़ी हैं तथा उनमें अभी क्रिकेट बहुत है, इसलिए क्रिकेट से सन्यास की बात नहीं करनी चाहिए। पूछे प्रश्न के उत्तर में इरफान पठान ने कहा कि गत दिवस ही वह धोनी से मिले थे तथा वह पूरी तरह से तंदरुस्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2019 के विश्व क्रिकेट कप के मद्देनजर ही क्रिकेट चयनकर्त्ता टीम का चयन उसी हिसाब से कर रहे हैं। उन्होंने भारत के मौजूदा तेज गेंदबाजों पर विश्वास प्रगट करते हुए कहा कि यह अच्छे गेंदबाज हैं तथा विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करते हैं। उन्होंने गेंदबाज कुलदीप यादव के खेल की जमकर प्रशंसा की और कहा कि अन्य गेंदबाजों के खेल पर पूरी नजर रखी जा रही है। उन्होंने अपनी क्रिकेट अकादमी ‘क्रिकेट अकादमी आफ पठानस’ पर पूछने पर कहा कि उनकी टीम के 20 खिलाड़ियों का चयन जिला व राज्य स्तरीय टूनामैंट हेतु हुआ है। तेज गेंदबाजों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अब 140-145 की स्पीड की गेंद बल्लेबाजों के लिए कोई बड़ी मुश्किल नहीं है, जबकि गेंद में स्विंग होना ज्यादा महत्त्वपूर्ण है। पंजाब में नशों संबंधी पूछे प्रश्न के उत्तर में कहा कि अगर कोई बच्चा या युवा खेल में पूरी मेहनत करता है तो नशे के बारे में सोचा ही नहीं जा सकता। उनका भारतीय टीम में वापसी संबंधी पूछे प्रश्न के उत्तर में कहा कि उनका मन तो अभी टीम में शामिल होना है, लेकिन जरूरी उनके आगामी खेल प्रदर्शन पर आधारित है।