52 पंजाबी नौजवानों के साथ गुरु घर ओरिगन की तीन सदस्यीय टीम ने की मुलाकात

सियाटल, 22 जुलाई (हरमनप्रीत सिंह) : सियाटल के साथ लगती स्टेट ओरिगन के शैरिडन शहर की जेल में पिछले कुछ समय से बंद 52 भारतीय पंजाबी नौजवान कैदियों सहित 123 व्यक्तियों को जो गैर-कानूनी ढंग से अमरीका की सीमा पार करके अमरीका आए थे और सीमा पर पकड़़े गए थे, से कल सैलम के गुरुद्वारा दशमेश दरबार सिख टैम्पल सैलम ओरिगन के तीन व्यक्तियों की टीम ने जेल में जाकर इन 52 पंजाबी सिख व कुछ हिन्दू नौजवानों के साथ मुलाकात की। उन्होंने इन नौजवानों के साथ बातचीत की व इनका हाल-चाल पूछा। इस टीम में गुरुद्वारा सिख टैम्पल के प्रधान जगतार सिंह, गुरुघर के हैड ग्रंथी तलविन्द्र सिंह व जतिन्द्र सिंह परमार शामिल थे। इन्होंने सुबह 8 बजे जेल जाकर सिख नौजवानों के लिए गुरु साहिबान का पाठ व अरदास की व इनके साथ विचार-विमर्श किया। यह सभी नौजवान पूरी तरह स्वस्थ हैं व इनको बढ़िया खाना मिलता है। जो नौजवान वैष्णो हैं, उनके लिए स्पैशल वैज सैंडविच व अन्य वैष्णो भोजन दिया जाता है। जेल अधिकारियों के अनुसार जो व्यक्ति नॉनबैज खाते हैं, उनको वही भोजन दिया जाता है। परंतु किसी को जबरदस्ती कोई और भोजन खाने को नहीं दिया जाता है। यह कैदियों पर निर्भर करता है कि उनको क्या खाना है। पाठ करने के लिए जेल प्रशासन ने पहले ही उनको गुटका साहिब दिए हुए हैं व अन्य धर्मों के लिए कुरान शरीफ व बाइबल भी दी हुई हैं। गदर मैमोरियल फाऊंडेशन सैलम व सिख सेवा फाऊंडेशन ओरिगन के प्रधान व प्रसिद्ध कारोबारी बहादुर सिंह सैलम ने वकीलों द्वारा तेज़ी से चल रही प्रक्रिया पर तसल्ली प्रकट की है व इन नौजवानों के परिवारों जोकि पंजाब में रहते हैं, उनसे अपील की है कि वह झूठी अफवाहों पर यकीन न करें। उनके बेटे जल्द ही जेल से बाहर निकाल लिए जाएंगे।