हजारों श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ की बाहुड़ा यात्रा के बने साक्षी 


भुवनेश्वर, 22 जुलाई (एजेंसी) : लगातार हो रही बारिश के बीच हजारों श्रद्धालु रविवार को पुरी के पवित्र शहर में जमा हुए और बाहुड़ा यात्रा के साक्षी बने। बाहुड़ा यात्रा भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र, भगवान सुदर्शन व देवी सुभद्रा की वापसी यात्रा है। घंटा, झाल, शंख व ‘हरि बोल’ के उच्चारण के बीच देवताओं को गुंडिचा मंदिर से बाहर लाया गया और उन्हें ‘पहंडी’ जुलूस के जरिए रथ पर ले जाया गया। पुरी के राजा गजपति दिब्यसिंह देब ने ‘छेरा पहनरा’ (सोने के झाड़ू से रथों की सफाई) किया।