खेलो इंडिया छात्रावृत्ति योजना के तहत 734 खिलाड़ियों का चयन 

नई दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) : भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने आज ‘खेलो इंडिया प्रतिभा पहचान विकास योजना’ के तहत 734 खिलाड़ियों का चयन किया है जिन्हें सरकार से मान्याता प्राप्त आवासीय अकादमियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन खिलाड़ियों को दैनिक खर्चे, इलाज और दूसरी जरूरतों को पूरा करने के लिए सालाना एक लाख 20 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। ये राशि उन्हें चार भागों में तीन-तीन महीने पर दी जाएगी। इन खिलाड़ियों को खेलो इंडिया से मान्यता प्राप्त अकादमियों में प्रशिक्षण मिलेगा। इन अकादमियों को खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, रहने और टूर्नामेंट खर्च का ध्यान रखना होगा। खेल मंत्रालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘देश में पहली बार उभरती हुई प्रतिभाओं के लिए मजबूत पारिस्थितिक व्यवस्था बनाने के लिए विभिन्न निजी, राज्यों और साइ की अकादमियों को मान्याता दी गयी है।