श्रीलंका 12 वर्षों में द. अफ्रीका से पहली सीरिज जीत की दहलीज़ पर

कोलंबो, 22 जुलाई (वार्ता) : श्रीलंका अपने स्पिनरों के एक और दमदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले 12 वर्षों में पहली टेस्ट सीरीज जीत की दहलीज पर पहुंच गया है। श्रीलंका ने मैच के तीसरे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 275 रन पर घोषित कर दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 490 रन का असंभव सा लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम ने अपने पांच विकेट 139 रन पर खो दिए हैं। पहली पारी में मात्र 124 रन पर ढेर होने वाले दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में भी कुछ अच्छा नहीं रहा और उसके बल्लेबाजों को श्रीलंका के स्पिनरों के सामने संघर्ष करना पड़ा। डीन एल्गर 37, एडन मार्करम 14, हाशिम अमला छह, कप्तान फाफ दू प्लेसिस सात और केशव महाराज खाता खोले बिना आउट हो गए। स्टंप्स तक थ्यूनिस डी र्ब्यून 45 रन बनाकर एकतरफा संघर्ष कर रहे थे। उनके साथ तेम्बा बावुमा 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं।