टैस्ट टीम में उपयोगी होंगे कुलदीप : सचिन तेंदुलकर

मुंबई, 23 जुलाई (एजैंसी) : पूर्व बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण पांच टेस्टों की सीरीज़ के लिये चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव को भारतीय टीम में शामिल करने का समर्थन किया है और माना है कि आगामी मैचों में इससे भारत को फायदा मिलेगा। इंग्लैंड के खिलाफ एक अगस्त से शुरू होने जा रही पांच टेस्टों की सीरीज़ के लिये कुलदीप को विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा टीम में अन्य अनुभवी स्पिनरों लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी जोड़ी है। लेकिन सबसे अधिक चर्चा कलाई के स्पिनर कुलदीप को लेकर है। 23 साल के कुलदीप ने हाल ही में इंग्लैंड में खेली गयी तीन-तीन मैचों की ट्वंटी 20 और वनडे सीरीज़ में प्रभावशाली गेंदबाजी की थी और वनडे सीरीज़ के शुरूआती दो मैचों में ही नौ विकेट निकाले थे जिसमें ओपनिंग मैच में उन्होंने 25 रन पर छह विकेट लिये थे जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।