सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर रोक मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई  

नई दिल्ली, 24 जुलाई - केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर रोक मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। जिसमें 10 से 50 साल की महिलाओं को मंदिर में जाने पर रोक है। बता दें कि चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय संविधान पीठ इस फैसले की सुनवाई करेगी। याचिकाकर्ताओं ने याचिका दायर करते हुए कहा कि वे तीन जजों की पीठ द्वारा पिछले साल उसके पास भेजे गये सवालों तक ही अपनी दलीलें सीमित रखें।