सेंसेक्स, निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर


 मुंबई, 24 जुलाई (भाषा): कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी आज नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। धातु , रीयल्टी तथा पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार को मजबूती मिली।  बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में आज लगातार दूसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और यह 106.50 अंक की बढ़त के साथ 36,825.10 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 36,902.06 अंक के उच्चस्तर तक गया। यह दिन में कारोबार के दौरान का नया रिकॉर्ड स्तर है। कल सेंसेक्स ने दिन में कारोबार का रिकॉर्ड स्तर 36,749.69 अंक छुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 49.55 अंक या 0.45 प्रतिशत के लाभ से 11,134.30 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। इससे पहले 29 जनवरी को निफ्टी ने 11,130.40 अंक का रिकॉर्ड बनाया था।       ब्रोकरों ने कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के सतत प्रवाह तथा घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आई। सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी , एशियन पेंट््स , वेदांता , टाटा स्टील , कोल इंडिया , इन्फोसिस , एमएंडएम, अडाणी पोट्र््स , मारुति सुजुकी , एक्सिस बैंक , एचडीएफसी , पावर ग्रिड , ओएनजीसी , टाटा मोटर्स , सनफार्मा , आईटीसी , इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक तथा एसबीआई के शेयर 3.36 प्रतिशत तक चढ़ गए।   सीमेंट कंपनी एसीसी के शेयर में 12.86 प्रतिशत का उछाल आया। कंपनी का जून तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 329 करोड़ रुपये रहा है। इस बीच , शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 259.37 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 124.82 करोड़ रुपये की लिवाली की।