मक्की 900 रुपए प्रति क्विंटल से 1300 गेहूं 1810 से 1825 रुपए प्रति क्विंटल बिकी


होशियारपुर, 24 जुलाई (नरेन्द्र मोहन शर्मा): मंगलवार को सुबाह हुई बरसात के चलते  होशियारपुर की मुख्य अनाज मंडी में अनाज की आवक पर असर देखने को मिला मक्की नमी व गुणवता के मुताबिक 900 रुपए से 1070  रुपए तक व सूखी मक्की 1150 से 1300 रुपए तक बोले गए।॒मक्की पुरानी 1300 रुपए से लेकर 1340 रुपए प्रति क्विंटल बिकी।  गेंहू दड़ा क्वालटी 1810 से 1825 रुपये प्रति क्विंटल के आस पास रहे। सरसों के भावों में तेजी बताई जाती है 3300 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल के आस-पास ही बताए जाते हैं। हिमाचल के ज़िला कांगड़ा से आने वाली सफेद मक्की के दाम 1450 से 1500 रुपए क्विंटल के आस पास रहे।