कठुआ दुष्कर्म व हत्या मामलार् गवाहों की जानकारी पहले देने की अर्जी पर फैसला अब 1अगस्त को 


पठानकोट, 24 जुलाई (चौहान, शर्मा) : कठुआ दुष्कर्म और हत्याकांड मामले की सुनवाई कर रही ज़िला व सैशन कोर्ट पठानकोट में बचाव पक्ष के वकीलों के द्वारा लगाई गई अर्जी पर कि उन्हें गवाहों की जानकारी पहले दी जाये तांकि वो बहसबाजी व अदालत में पेश होने वाले गवाहों से पूछे जाने वाले सवालों के लिये पूरी तैयारी कर सकें। हालांकि  अदालत द्वारा इस अर्जी के संबध में निर्णय दिया जाना था पर अदालत ने अब इस मामले से संबधित अगली सुनवाई आगामी एक अगस्त को निर्धारित की है। अब बचाव पक्ष के वकीलों की इस अर्जी पर फैसला एक अगस्त को आने की उम्मीद है।  अदालत में 15 वें गवाह की गवाही शुरु हो गयी है। प्रवेश उर्फ मोनू जो इस मामले में आरोपी  है, ने अपने नाबालिग होने की अर्जी हाईकोर्ट में दायर कर दी है। जिस पर जल्द ही सुनवाई शुरु होगी। इसके इलावा भले ही आरोपियों की हथकड़िया खोल दी गई हो पर अभी भी उनको दोपहर का खाना नहीं दिया जा रहा। जिसे लेकर व गवाहों के बारे में पहले से कोई जानकारी न होने पर बचाव पक्ष के वकीलों ने कड़ा ऐतराज जताया है और जल्द ही कोई बड़ा फैसला लेने की बात कही है।