विम्बल्डन मुकाबलों ने हिलाई टैनिस की दुनिया

इंग्लैंड में होता टैनिस दुनिया का सबसे पुरातन टूर्नामैंट अर्थात् विम्बलडन टूर्नामैंट इस बार ऐसे परिणाम पर गया, जिससे समूची टैनिस की दुनिया हिल गई है। यह वह टूर्नामैंट था जिसने सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को हरा कर अपने टैनिस जीवन का चौथा विम्बलडन खिताब अपने नाम किया। इससे पहले वह 2011, 2014 और 2015 में भी ट्राफी जीत चुके हैं। जोकोविच ने सैमीफाइनल में दुनिया के नम्बर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल को हराया था। विशेष बात यह भी थी कि नोवाक जोकोविच ने चौथे विम्बलडन ग्रैंड स्लैम का जश्न सैंटर कोर्ट का घास खाकर मनाया। जोकोविच के सैंटर कोर्ट से घास मुंह में डालने की तब से परम्परा बन गई है। जब उन्होंने 2011 फाइनल में नडाल को हरा कर सबसे पहले ऐसा किया था और इस बार भी उन्होंने अपनी यह परम्परा कायम रखी। इस बार के टूर्नामैंट की एक और खास बात यह भी थी कि दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने जादुई प्रदर्शन करते हुए 8 बार के चैम्पियन और चोटी का दर्जा प्राप्त स्विट्ज़लैंड के रोजर फैडरर को पसीना निकालने वाले क्वार्टर फाइनल में 5 सैट के मैराथन संघर्ष में हरा कर बाहर कर दिया और विम्बलडन टैनिस चैम्पियनशिप के सैमीफाइनल में जगह बना ली थी। एंडरसन की फेडरर के खिलाफ 5 मुकाबलों में यह पहली जीत है। मुकाबला इतना ज़बरदस्त था कि दर्शकों की सांसें रुकी रही। जब भी लगता था कि फैडरर मैच खत्म करने जा रहे हैं, तब एंडरसन एक शानदार सर्विस कर देते या फिर ज़बरदस्त शॉट लगा देते थे। एंडरसन 1983 में केविन कुरेन से बाहर विम्बलडन सैमीफाइनल में जगह बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले पुरुष खिलाड़ी भी बने।
उधर, महिला वर्ग की बात करें तो यह पता चलता है कि पूर्व नम्बर एक खिलाड़ी जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने 7 बार की चैम्पियन अमरीका की सेरेना विलियमस को हरा कर विम्बलडन टैनिस चैम्पियनशिप में पहली बार महिला सिंगल्ज़ का खिताब जीत लिया। 36 वर्ष की सेरेना मां बनने के बाद अपने पहले ग्रैंड स्लैम और 8वें विम्बलडन खिताब की तलाश में थी और उनको 25वां दर्जा मिला था। सेरेना शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उनकी मुहिम को कर्बर ने आखिरी मुकाम पर रोक लिया। इस हार के साथ सेरेना का 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना टूट गया। 11वां दर्जा प्राप्त कर्बर का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2016 में आस्ट्रेलिया ओपन तथा यू.एस. ओपन के खिताब जीते थे। टॉप-10 दर्जा प्राप्त खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद कर्बर महिला वर्ग में चोटी का दर्जा प्राप्त खिलाड़ी रह गई थी और उन्होंने अपने दर्जे से पूरा न्याय किया। इसके साथ ही वह 1996 में स्टैफी ग्राफ की सफलता के बाद विम्बलडन का खिताब जीतने वाली पहली जर्मनी खिलाड़ी बन गई हैं। इस दौरान एक और नया रिकार्ड भी बनाया जब जुड़वां भाई बॉब ब्राइन की चोट के कारण माइक ब्राइन विम्बलडन में नए जोड़ीदार के साथ उतरे और उन्होंने पुरुष डबल्ज़ में रिकार्ड की बराबरी करते हुए 17वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया। भाई बॉब के बिना यह माइक का पहला खिताब हो निपटा।