विंडीज़ ने 3 रन की रोमांचक जीत से की बराबरी

गयाना, 26 जुलाई (वार्ता) :  शिमरोन हेत्मयार (125) के आतिशी शतक और कप्तान जेसन होल्डर के बेहतरीन अंतिम ओवर की मदद से वेस्टइंडीज़ ने बंगलादेश को बेहद रोमांचक मुकाबले में मात्र तीन रन से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली। वेस्टइंडीज़ ने बुधवार को खेले गये दूसरे वनडे में 49.3 ओवर में 271 रन बनाये जबकि बंगलादेश की टीम 50 ओवर में छह विकेट पर 268 रन पर ठिठक गयी। बंगलादेश को मात्र तीन रन से पराजय का सामना करना पड़ा और यह हार उसके लिये बेहद नजदीकी रही वरना तीन मैचों की सीरीज़ उसके हाथ लग जाती। सीरीज़ का फैसला तीसरे और निर्णायक मैच से होगा। बंगलादेश के लिये तमीम इकबाल ने 54, शाकिब अल हसन ने 56, मुशफिकुर रहीम ने 68 और महमूदुल्लाह ने 39 रन बनाये। बंगलादेश ने 49वें ओवर की समाप्ति तक पांच विकेट पर 264 रन बना लिये थे और आखिरी छह गेंदों पर उसे जीत के लिये मात्र आठ रन की जरूरत थी। मुशफिकुर 50वें ओवर की पहली गेंद पर वेस्टइंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर का शिकार बन गये। होल्डर ने इसके बाद शेष पांच गेंदों पर मोसादक हुसैन और मशरफे मुर्तजा को विजयी रन बनाने से रोक दिया। होल्डर ने 66 रन देकर एक विकेट लिया लेकिन उनका आखिरी ओवर मैच में निर्णायक साबित हुआ। इससे पहले वेस्टइंडीज़ की पारी में हेत्मायर ने मात्र 93 गेंदों पर तीन चौके और सात छक्के उड़ाते हुये 125 रन ठोके। वह आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर रनआउट हुये। लेकिन तब तक उन्होंने वेस्टइंडीज़ को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया था। यह उनका दूसरा शतक था। हेत्मायर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला।