रुलदा सिंह हत्या मामला : तारा व गोल्डी कड़ी सुरक्षा में अदालत में पेश

पटियाला, 26 जुलाई (आतिश गुप्ता) : राष्ट्रीय सिख संगत के पूर्व राज्य प्रधान रूलदा सिंह की हत्या के मामले की सुनवाई के लिए जगतार सिंह तारा को सख्त सुरक्षा प्रबंधों में बुढैल जेल से और रमनदीप गोलडी को पटियाला जेल से लाकर अतिरिक्त सैशन जज डी.पी. सिंगला की अदालत में पेश किया गया है। माननीय अदालत में चार व्यक्तियों की गवाही करवाई गई है। माननीय अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 16 अगस्त पर डाल दी गई है। इस मौके बचाव पक्ष के वकील बरजिंदर सिंह सोढी भी उपस्थित रहे हैं।  बताने योग्य है कि पुलिस की तरफ  से जगतार सिंह तारा को सुरक्षा प्रबंधा के चलते अदालत में पेश न करते उस की वीडियो कांफ्रैंसिंग करवाई जाती थी। पिछले दिनों दौरान माननीय अदालत ने पुलिस को सख्ती के साथ आदेश देते जगतार सिंह तारा को अदालत में पेश करने के लिए कहा गया था। दूसरी तरफ चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से मानोयोग उच्च अदालत में अर्जी दायर कर इसे वीडियो कानफ्रैसिंग के द्वारा पेश करने की मांग की गई थी, जिसे मानयोग अदालत की तरफ से मंजूर करते हुए तारा को वीडियो कांफ्रैसिंग द्वारा पेश करने के आदेश दिए गए हैं व 16 अगस्त को उसे इसी वीडियो कांफ्रैसिंग द्वारा पेश किया जाएगा।  दूसरी तरफ रमनदीप सिंह को पुलिस की तरफ  से पटियाला जेल में से ला कर पेश किया गया है। माननीय अदालत में इस केस की सुनवाई समय जिला अदालतों को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया है।