आदमपुर हवाई अड्डे से सुबह को भी शुरू होगी उड़ान

जालन्धर, 26 जुलाई (शिव) : आदमपुर हवाई अड्डे से सुबह की उड़ान जल्द ही शुरू होने जा रही है क्योंकि केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री विजय सांपला द्वारा इस बारे में मामला उठाए जाने के बाद केन्द्रीय शहरी हवाबाज़ी राज्य मंत्री श्री जयंत सिन्हा ने इस मामले में संबंधी फाईल पर उड़ान के लिए आदेश जारी कर दिए थे। उद्योगपति नेता व दावा के वरिष्ठ उप-प्रधान बलराम कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि दावा (दोआबा एयरपोर्ट वैल्फेयर एसोसिएशन) के सदस्यों ने श्री विजय सांपला की अगुवाई में केन्द्रीय हवाबाज़ी राज्य मंत्री श्री जयंत सिन्हा को मिलकर एक मांग पत्र दिया कि आदमपुर हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू होने को बड़ा समर्थन मिला है।  आदमपुर से दिल्ली के लिए शाम को उड़ाने जाने के अतिरिक्त सुबह के समय भी उड़ान शुरू की जानी चाहिए जिससे उद्योगपतियों के अतिरिक्त अन्य भी लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। श्री कपूर ने बताया कि श्री सिन्हा ने उस समय भी इसकी मंजूरी प्रदान करके स्पाईस जैट कम्पनी को जहाज़ का प्रबंध करके सुबह की उड़ान शुरू करने के निर्देश दिए ताकि इसका लाभ दोआबा के लोगों को हो सके।