भुखमरी मामला : बच्चियों का पेट था पूरी तरह खाली : डाक्टर

नई दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) : पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में कथित तौर पर भूख से हुई तीन बच्चियों की मौत के मामले में बच्चियों के पिता का पता लगाने के लिए पुलिस की टीमे गठित की गई हैं। इस बीच , दूसरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों लड़कियों के ‘पेट खाली थे’ और उनके शरीर में जरा सा भी वसा नहीं पाया गया। केंद्र सरकार ने भी तीनों बहनों की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए हैं जबकि दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘गरीबी और बीमार होने के कारण’ मौतें हुई हैं और यह ‘व्यवस्था की सबसे बड़ी नाकामी है।’ इस घटना के बाद संसद के भीतर और बाहर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई। भाजपा और कांग्रेस इतने ‘चौंकाने वाले’ मामले का ठीकरा आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर फोड़ रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी नेताओं से कह रही है कि वे इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करें। कई नेताओं ने आज मृतक लड़कियों की मां से मिलकर उन्हें नगद राशि दी। वह हताश और बीमार दिख रही थीं।