पाक चुनावों में विजेताओं को हाथ से लिखकर जारी किए प्रमाण-पत्र बने उपहास का कारण

अमृतसर, 27 जुलाई (सुरिन्द्र कोछड़): पाकिस्तान में हुए आम चुनावों के चुनाव परिणाम घोषित किए जा चुके हैं और पाक चुनाव आयोग द्वारा कुछ क्षेत्रों में जिस तरह विजेता घोषित उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्र जारी किए गए हैं, उसे लेकर पाक चुनाव आयोग मज़ाक का कारण बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार किसी भी उम्मीदवार के विजेता घोषित किए जाने के पश्चात् उसे 45 नम्बर फार्म पर प्रमाण-पत्र जारी किया जाता है, जिस पर 6 कालम बने होते हैं, जिनमें उम्मीदवार के क्षेत्र का नम्बर, नाम, वोटों की कुल संख्या, प्राप्त वोटों की संख्या, महिला व पुरुष मतदाताओं की संख्या आदि दर्ज करनी होती है, जबकि उक्त फार्मों की कमी के चलते कुछ शहरों के मतदान केन्द्रों में प्रीज़ाइडिंग अधिकारी द्वारा इस फार्म की फोटोकापी करवाने की बजाय साधारण कापी के पेज पर स्टैम्प लगाकर व प्राप्त वोटों की संख्या लिखकर यह प्रमाण-पत्र जारी किए गए हैं।