2019 लोकसभा चुनाव में : एम-3 मॉडल की नई वोटिंग मशीनों का होगा उपयोग

लुधियाना, 27 जुलाई (भूपिंद्र बैंस) : भारत चुनाव कमिशन की हिदायतों अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव-2019 में एम-3 माडल की नई वोटिंग मशीनों का प्रयोग का किया जाना है। जिला लुधियाना में प्रयोग की जाने वाल एम-3 माडल की नई वोटिंग मशीनें, बी.ई.एल.कम्पनी, बैंगलौर सिंह से प्राप्त हो चुकी हैं। वोटिंग मशीनों की फस्ट लैवल चैकिंग बी.ई.एल.कम्पनी बैंगलौर के इंजीनियरों की तरफ से वोटिंग मशीनों के वेयरहाउस में यहां ये मशीनें बनायी गई हैं। वहां पर 14 जुलाई से समूह राजनीतिक पार्टियों को सूचित करने उपरांत की जा रही है। वोटिंग मशीनों की फस्ट लैवल चैकिंग अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर, खन्ना और एक्सियन, पी.डब्लयू.डी.डिवीजन नंबर-1, लुधियाना की देखरेख में चल रही है। जिलाधीश कम चुनाव अधिकारी श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल के आदेशों अनुसार अतिरिक्त जिलाधीश (जनरल), अतिरिक्त जिलाधीश (विकास), अतिरिक्त जिलाधीश, खन्ना, जगराओं, सहायक (जनरल) और सहायक कमिश्नर (शिकायतें) की ड्यूटी वोटिंग मशीनों की फस्ट लैवल चैकिंग के काम को रोजाना चैक करने की लगाई गई है। आज जिलाधीश कम जिला चुनाव अधिकारी श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल और अतिरिक्त जिलाधीश (विकास) डा. शेना अग्रवाल की तरफ से पी.ए.यू में वोटिंग मशीनों के वेअरहाउस में वोटिंग मशीनों की फस्ट लैवल चैकिंग के काम का निरीक्षण किया गया। उनकी तरफ से बी.ई.एल.कम्पनी के इंजीनियरों की तरफ से वोटिंग मशीनों की चैकिंग के काम की विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की गई और किए जा रहे कामों पर तस्सली का इजहार किया गया।