अक्षय ने एशियाड एथलीटों को दी शुभकामनाएं

मुंबई, 28 जुलाई (वार्ता) : भारत कुमार के नाम से मशहूर हो गए बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार ने इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबंग में 18 अगस्त से होने वाले एशियाई खेलों के लिए भारतीय एथलीटों को शनिवार को अपनी शुभकामनाएं दीं। समारोह में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व जिमनास्टिक, निशानेबाजी, वॉलीबॉल, हॉकी, गोल्फ, मुक्केबाजी, तैराकी और जूडो सहित विभिन्न खेलों के एथलीटों ने किया।   भारतीय टीम का उत्साहवर्धन करने और उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए समारोह में आये अक्षय कुमार ने कहा, ॑हमारे एथलीटों का जुनून और दृढ़ संकल्प सही मायने में प्रेरणादायक है।  जकार्ता में सभी एथलीट 100 करोड़ से अधिक भारतीयों के सपनों को पूरा करने के लिए मैदान में उतरेंगे, इसलिए मैं उनके अथक प्रयासों को सलाम करता हूं और उनके बेहतर प्रदर्शन की कामना करता हूं। अक्षय ने आजादी के बाद भारतीय हॉकी टीम द्वारा 1948 में किए गए स्वर्णिम प्रदर्शन की तरह मौजूदा भारतीय टीम को भी एशियाई खेलों में इतिहास रचने के लिए प्रोत्साहित किया, जैसा कि उनकी आगामी फिल्म‘गोल्ड’में दिखाया गया है। उन्होंने दर्शकों और देशवासियों से अपनी आने वाली फिल्म की पंक्तियों‘घर लाएंगे गोल्ड’के साथ टीम को प्रेरित करने एवं समर्थन करने के लिए उनसे जुड़ने का आग्रह किया।