खराब मौसम के चलते किन्नर कैलाश यात्रा रूकी

शिमला, 29 जुलायी (वार्ता ) : हिमाचल प्रदेश के किनौर जिले में किन्नर कैलाश तीर्थ यात्रा से लौटते समय कांगरा नाले में आयी अचानक बाढ़ में चार श्रद्धालुओं के लापता होने और सैकड़ों के फंसने के बाद यात्रा अगले आदेश तक रोक दी गई है। यह जानकारी किन्नौर के कार्यकारी उपायुक्त अवनिंदर कुमार ने आज दी । भारी बारिश के कारण नाले में आयी अचानक बाढ़ में कई श्रद्धालु फंस गये तथा दो बह गये। तीर्थयात्री किन्नौर में पूजा अर्चना के लिये अभी पहुंच रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि मौसम की नजाकत को देखते हुये वे यात्रा पर न जायें। उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्यों से श्रद्धालू किन्नर कैलाश की ओर पहुंच रहे हैं लेकिन हालात को देखते हुये पुलिस ने उन्हें रोक दिया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये किन्नर बेस में कट्रोल रूम स्थापित किया गया है।