कश्मीर में 110 स्थानीय नौजवान आतंकवादी संगठनों में हुए शामिल

श्रीनगर, 29 जुलाई (एजैंसी) : दक्षिणी कश्मीर के आतंकवाद से बुरी तरह प्रभावित शोपियां ज़िले के सबसे ज्यादा 28 युवकों सहित राज्य में 15 जुलाई तक 110 स्थानीय युवक आतंकवादी संगठनों में शामिल हो चुके हैं। एक अधिकारी ने बताया कि गत वर्ष दौरान 126 स्थानीय युवक आतंकवादी संगठनों में शामिल हो गए थे व उम्मीद की जा रही थी कि इस वर्ष उनकी संख्या में वृद्धि हो सकती है। उन्होंने बताया कि यह रिपोर्ट गत माह राज्य में गवर्नरी राज लागू होने के बाद आई है और इस दौरान कुछ लोगों के लापता होने व युवकों द्वारा लगातार आतंकवादी संगठनों में शामिल होने का सिलसिला जारी है। उन्होंने बताया कि इस समय दौरान घाटी के शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग, कुलगाम व अवंतीपोरा पांच ज़िलों से 91 युवक आतंकवादी संगठनों में शामिल हुए हैं। एम.बी.ए. का विद्यार्थी आतंकवादी बना, ए.के. 47 के साथ तस्वीर हुई वायरल : दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा ज़िले में एक सप्ताह से एम.बी.ए. के जिस विद्यार्थी के लापता होने का समाचार आ रहा था, वह आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हो गया है और उसकी ए.के.-47 के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सूत्रों ने बताया कि गत सोमवार स्थानीय पुलिस थाने में पुलवामा के कोयल गांव के एक एम.बी.ए. के विद्यार्थी इश्फाक अहमद वानी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसके अपने घर छुट्टियां बिताने आने के बाद 22 जुलाई से लापता होने के बारे में कहा जा रहा था। अब वानी की ए.के.-47 के साथ फेसबुक व ट्विटर सहित सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हो रही है। वर्णनीय है कि गत कुछ माह दौरान कई अच्छे पढ़े-लिखे स्थानीय युवक आतंकवादी संगठनों में शामिल हो चुके हैं।