सावन का पहला सोमवार आज, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

नई दिल्ली, 30 जुलाई - सावन के पवित्र महीने का आज पहला सोमवार होने के कारण देशभर के शिवमंदिरों मेंभक्तों का तांता लगा हुआ है। लोग सुबह से ही मंदिरों में जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक कर रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि सोमवार को विधिपूर्वक भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से उनके भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। कई जगहों पर हल्की बारिश भी हो रही है, लेकिन मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नहीं है और भक्त शिवलिंग पर जल, दूध और बेलपत्रों के साथ शिव की पूजा कर रहे हैं। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लाइन लगी हुई है और लोग भोले शंकर का जयकारा कर रहे हैं। भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर के आस-पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।