असम में एनआरसी का अंतिम मसौदा आज होगा जारी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी 

नई दिल्ली, 30 जुलाई - असम में आज नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन का अंतिम मसौदा जारी किया जाएगा। इसके चलते पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था के बेहद सख्त इंतजाम किए गए हैं। एहतियातन सीआरपीएफ की 220 कंपनियों को भी तैनात कर दिया गया है। वहीं सात जिलों- बारपेटा, दरांग, दीमा, हसाओ, सोनितपुर, करीमगंज, गोलाघाट और धुबरी में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। एनआरसी के राज्य समन्वयक प्रतीक हाजेला के मुताबिक मसौदे को ऑनलाइन और समूचे राज्य के सभी एनआरसी सेवा केन्द्रों (एनएसके) में सुबह दस बजे प्रकाशित कर दिया जाएगा। बता दें कि इसमें उन सभी भारतीय नागरिकों को शामिल किया गया है, जो राज्य में 25 मार्च, 1971 के पहले से निवास करते थे।