एनआरसी पर राजनीति, ममता ने कहा - बंगाली लोगों को निशाना बना रही है बीजेपी 

कोलकाता, 30 जुलाई - असम में 'नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन' (एनआरसी) के मसौदे पर तृणमूल कांग्रेस की प्रधान और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी का कहना है कि एनआरसी के नाम पर बंगाली लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई लोगों के पास आधार कार्ड और पासपोर्ट होने के बावजूद उनका नाम मसौदे में नहीं है। सही दस्तावेज़ों के बावजूद लोगों को मसौदे में शामिल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि उनको उपनाम की वजह से बाहर किया गया है। ममता ने आगे कहा कि केंद्र सरकार बंगाली लोगों को निशाना बना रही है और वोट बैंक की राजनीति कर रही है। ममता ने चिंता जताते हुए कहा कि 40 लाख लोग, जिनको मसौदे से बाहर किया गया है, वह कहां जाएंगे। यदि बंगलादेश भी उनको वापस नहीं लेता तो उनका क्या होगा।