मुख्यमंत्री द्वारा नशों के खिलाफ जंग में शैक्षणिक संस्थानों को अहम भूमिका निभाने का आह्वान

चंडीगढ़, 30  जुलाई (अ.स) : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज यहां अनएडिड कालेजों की साझी एक्शन कमेटी द्वारा नशों के खिलाफ करवाई गई विश्व की बड़ी मुहिम की शुरूआत करते हुए राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं को सरकार द्वारा नशों के खात्मे के लिए किए जा रहे प्रयास में अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया। शैक्षणिक संस्थाओं की विभिन्न एसोसिएशनों के चेयरमैनों, साझी एक्शन कमेटी के चेयरमैन और सदस्यों प्रबंधकों द्वारा मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव और पंजाब मामलों की इंचार्ज आशा कुमारी की मौजूदगी में फैसला लिया कि वह स्वयं अपने संस्थाओं को नशा मुक्त बनाने के साथ-साथ विद्यार्थियों को नशों के बुरे प्रभाव और नतीजों से अवगत करवाएंगे। उन्होंने कहा कि वह नशों के खिलाफ जागरूकता को नीचले स्तर तक फैलाने के लिए विशेष प्रयास करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लाखों विद्यार्थियों और शैक्षणिक संस्थाओं के भारी संख्या में स्टाफ की शमूलियत के साथ नशों के विरुद्ध जंग को सचेत ढंग से लागू करके अच्छे परिणाम सामने लाया जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों से नशे कम हुए हैं और नशों से मौतों के बाद इस बुराई के खतरे से जूझ रहे नौजवानों ने इलाज के लिए अस्पतालों द्वारा पढ़ाई स्तरीय शैक्षणिक नशों के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभा सकती है और उनकी सरकार पहले ही घोषित कर चुकी है कि विद्यार्थियों को स्तरीय शिक्षा प्रदान करवाने के लिए अन्यों विभागों के खर्चें में कटौती की जाएगी और ताकि शिक्षा का ढांचा और मजबूत किया जा सके। इस अवसर पर संबोधित करते हुए खेलें और युवक मामलों के बारे मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने कहा कि राज्य में खेलों को और मजबूत करने का उद्देश्य से सरकार द्वारा खेल नीति जल्द ही लाई जा रही है जिसमें बचपन से ही बच्चों को खेलों से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगातार युवक खेल करवाया जाया करेगा। इससे पहले ज्वाईंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन अश्वनी सेखड़ी ने बताया कि इस कमेटी अधीन लगभग 1600 कालेजों के 10 लाख से अधिक विद्यार्थी डैपो वालंटियर द्वारा रजिस्टर हो चुके हैं और इसके अतिरिक्त 2000 कर्मचारी है। उन्होंने कहा कि नशों की बुराईयों संबंधी लोगों को जागरूक करने के लिए राज्य स्तर पर नशा विरोधी मुहिम चलाई जाएगी। इस मौके स्वास्थ्य व परिवार भलाई मंत्री ब्रह्म महिंद्रा, वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहाकार रवीन ठुकराल, एडवोकेट जनरल अतुल नंदा और विधायक दविंदर सिंह घुबाया उपस्थित थे।