अब लोग डाकघरों में ले सकेंगे ‘बैंक सेवाओं’ का लाभ

अमृतसर, 30 जुलाई (गगनदीप शर्मा) : लोग डाक घरों में आधार कार्ड जैसी सुविधाओं के बाद अब लोग बैंक सेवाओं का भी लाभ ले सकेंगे, क्योंकि अगस्त महीने से शुरू होने जा रही इंडिया पोस्ट पैमेंटस बैंक (आई.पी.पी.बी) सुविधा के जरिए ग्राहक आई.एम.पी.एस, आर.टी.जी. एस, एन.ई.एफ.टी इत्यादि करवा सकेंगे। शुरूआती दौर में देश भर की 650 शाखाओं में 1700 काउंटरों पर करीब 17 करोड़ खाते खोलने की योजना तैयार की गई है। इसके तहत 11 हजार ग्रामीण डाक सेवक भी बैंकिंग सेवा देंगे और आई.पी.बी. की उक्त सेवाएं मोबाइल एप के ज़रिए प्राप्त की जा सकेंगी। इस सुविधा के शुरू होने से डाक घरों में आनलाईन किसी भी बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की जा सकेगी और खुद-ब-खुद मंगवाई भी जा सकेगी। इसके अलावा मोबाईल, डी.टी.एच रिचार्ज व बिजली बिल सहित लगभग 100 प्रकार के बिल भी अदा किए जा सकेंगे।  यह जानकारी सांझा करते हुए जी.पी.ओ अमृतसर में तैनात सीनियर सुपरिटैंडैंट मक्खन सिंह ने बताया कि अगस्त महीने से शुरू हो रही उक्त सभी सुविधाएँ अमृतसर हैड ऑफिस, उसके असेस प्वाइंट छेहर्टा तथा उसके अधीन आती तीन शाखाओं में भी मुहैय्या होगी। इसी प्रकार तरन-तारन डाक घर, उसके असेस प्वाइंट झब्बाल व उसके अधीन आती तीन शाखाओं में भी लोगों को यह सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि डाक विभाग के इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आर.बी.आई) से मंजूरी मिल चुकी है। अमृतसर जी.पी.ओ को बढ़ियां कार्यगुजारी के लिए मिला प्रथम स्थान सीनियर सुपरिटैंडैंट मक्खन सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के जन संचार मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा जी.पी.ओ अमृतसर को बढ़िया कार्यगुजारी के लिए पंजाब सर्कल के पश्चिम क्षेत्र में पहले स्थान और लुधियाना डाक घर को पंजाब सर्कल हैड के तौर पर प्रथम स्थान से नवाजते हुए विशेष सम्मान दिया गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब सर्कल में अमृतसर लुधियाना के अलावा गुरदासपुर, जालंधर, होशियारपुर, कपूरथला, बठिंडा, फिरोजपुर शहरों के नाम भी शामिल थे।