अब घर बैठे ही नक्शों की ऑनलाइन होगी मंज़ूरी - नवजोत सिद्धू

चंडीगढ़, 31 जुलाई - शहरी स्थानीय इकाईयों में ऑनलाइन नक्शों को पास करने के लिए बनाया गया ऑनलाइन बिलडिंग पलान अपूर्व व्यवस्था (ओबीपीएएस) 15 अगस्त से लागू होगा। इस प्रोजेक्ट के लागू होने से पंजाब सरकार का शहरी को भ्रष्टाचार मुक्त साफ़ सुथरा और पारदर्शी शासन देने का वादा पूरा होगा। यह बात निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब नगर निगम भवन के ऑडीटोरियम में ओबीपीएएस को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए राज्यों की समूह नगर निगमों के कमिश्नरों, डिप्टी डायरेक्टरों और आर्किटेक्टों की लगाई एक रोज़ा सिखलाई वर्कशाप को संबोधन करते हुए कही। सिद्धू ने कहा कि यह प्रोजेक्ट  पूर्ण तौर पर ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहां नक्शों की मंज़ूरी ऑनलाइन एक ही जगह पर होगी  उन्होंने कहा कि ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट को लागू करके जहां भ्रष्टाचार की नकेल कसी जा सकती है वहीं शहर वासियों को घर बैठे सेवाएं मिल सकतीं हैं। प्रतिष्ठित प्रोजेक्टों को विभाग का ऐतिहासिक फ़ैसला करार देते हुए सिद्धू ने कहा कि यह प्रोजेक्ट पंजाब की किस्मत और चेहरा बदलने की समर्थता रखता है।