टिन-निकिल-कॉपर में उछाल : सीसा-कैडमियम टूटे


नई दिल्ली, 31 जुलाई (एजेंसी): लंदन मैटल एक्सचेंज में बड़े सटोरियों की लिवाली से आज भी अधिकतर अलौह धातुओं के बाजार तेजी लिये बंद हुए। 
टिन इंगट 436 डॉलर और बढ़कर 20239 डॉलर प्रति टन पर जा पहुंचे जिससे यहां भी इसके भाव 8 रुपए उछलकर इंडोनेशिया के 1485 रुपए एवं मलेशिया के 1658 रुपए प्रति किलो हो गये। निकिल भी एलएमई तेज होने से 7 रुपए छलांग लगाकर रसियन प्लेट 1035/1045 रुपए पर जा पहुंचे। कॉपर भी एक रुपया बढ़कर आरमेचर 457 रुपए एवं पट 452 रुपए हो गये। वहीं सीसा, स्टॉकिस्टों की बिकवाली से दो रुपए घटकर खांचा व सख्त 168 रुपए प्रति किलो रह गये। कैडमियम भी, बुकिंग रेट घटने से एक रुपये की गिरावट पर रॉड 250 रुपए, प्लेट 263 रुपए के निम्नस्तर पर आ गयी।