मक्की 1000 रुपए प्रति क्विंटल से 1310 गेहूं 1840 से 1850 रुपए प्रति क्विंटल बिकी

होशियारपुर, 1 अगस्त (नरेन्द्र मोहन शर्मा): बुधवार को होशियारपुर की मुख्य मंडी में अनाज की आवक आंकडा ठीक था। बाहरी राज्य से मक्की के दाम ऊंचे बोलने लगे है जिसका असर जहां भी देखने को मिला।  मक्की नमी व गुणवता के मुताबिक 1000 रुपए से 1150  रुपए तक जबकि ज्यादा नमी वली मक्की की ढेरी 800 रुपए के आस-पास बिकी सूखी मक्की 1175 से 1310 रुपए तक बोले गए।॒मक्की पुरानी 1300 रुपए से लेकर 1350 रुपए प्रति क्विंटल बिकी। गेहूं दड़ा क्वालटी 1840 से 1850 रुपये प्रति क्विंटल के आस-पास रहे। सरसों के दाम पहले स्तर पर 3300 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल के आस पास ही बताए जाते है। हिमाचल के ज़िला कांगड़ा से आने वाली सफेद मक्की के दाम 1450 से 1500 रुपए क्विंटल के आस पास रहे।