सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी जंग-ए-आज़ादी यादगार का करेंगे दौरा

अमृतसर, 1 अगस्त (वरपाल): शिक्षा विभाग द्वारा राज्य भर के समूह सरकारी मिडल स्कूलों में विद्या हासिल कर रहे विद्यार्थियों को देश की आज़ादी में अहम योगदान डालने वाले आज़ादी के परवाने और महान शहीदों की याद को समर्पित ‘जंग-ए-आज़ादी यादगार’ करतारपुर दिखाने का फैसला किया गया है ताकि नौजवान पीढ़ी को सुनहरी इतिहास और अमीर विरसे से अवगत करवाया जा सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के समूह सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 6वीं, 7वीं और 8वीं कक्षा के कुल 55 हज़ार विद्यार्थियों को यादगार दिखाने का प्रोग्राम रखा गया है, जिसमें हर ज़िले में प्रतिदिन 50 विद्यार्थी 2 अध्यापकों की देख-रेख में जंग-ए-आज़ादी का दौरा करेंगे। तय किए गए समय मुताबिक 6 अगस्त से 31 अगस्त तक 27500 विद्यार्थी और 1 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक भी 27500 विद्यार्थी शिरकत करेंगे, जिसके लिए प्रति विद्यार्थी 200 रुपये विभाग द्वारा स्कूल प्रमुखों को दिए जाएंगे, जिसमें बस का प्रबंध, टिकट सहित टोल टैक्स आदि की अदायगी की जाएगी। इस संबंधी स्कूल प्रमुखों की तरफ से विद्यार्थी और अध्यापकों की जानकारी मांगी गई है।