शिरोमणि कमेटी मतदान के लिए चुनाव आयोग किया नियुक्त  

चंडीगढ़, 2 अगस्त - (सुरजीत सिंह सत्ती) - शिरोमणि कमेटी मतदान का रास्ता साफ़ हो गया है। केंद्र सरकार ने मतदान के लिए चुनाव आयोग नियुक्त कर दिया है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के सेवामुक्त जज जस्टिस दर्शन सिंह को चुनाव आयोग नियुक्त किया  गया है और इस संबंधी बुद्धवार को ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। यह जानकारी मतदान करवाने की मांग को लेकर दाख़िल एक याचिका की सुनवाई दौरान केंद्र सरकार के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल सत्यापाल जैन ने बैंच को दी है। एक याचिका दाख़िल करके दोष लगाया गया था कि मौजूदा कमेटी का कार्यकाल ख़त्म हो चुका है परन्तु मतदान नहीं करवाई जा रही और मतदान करवाएं जाएं। इस पर केंद्र सरकार ने कहा था कि चुनाव  कमिश्नर नहीं है और कमिश्नर स्थापित करने के बारे विचार चल रहा है। अब कहा गया है कि कमिश्नर नियुक्त कर दिया गया है।