बठिंडा में 'आप' के बागी पक्षों की कन्वेंशन आज 

बठिंडा, 02 अगस्त - आम आदमी पार्टी में 'लोकतंत्र की बहाली' और पंजाब इकाई को 'अंदरूनी खुदमुख्त्यारी' देने की मांग को लेकर आज बठिंडा में पार्टी के बागी विधायकों की एक कन्वेंशन होने जा रही है। यह कन्वेंशन केंद्रीय लीडरशिप की तरफ से आम आदमी पार्टी के पंजाब विधानसभा के बीच विपक्षी नेता सुखपाल सिंह खैहरा को पद से हटाने के कारण हो रही है। वहीं 'आप' की हाईकमान ने पार्टी के वालंटियरों और नेताओं को इस कन्वेंशन में न शामिल होने के लिए कहा है। वहीं खरड़ से विधायक और बागी पक्षों के प्रवक्ता के तौर पर विचर रहे कंवर संधू का दावा है कि इस कन्वेंशन में 10 विधायक शामिल हो सकते हैं।