अमरीकी विदेश विभाग ने संदिग्ध अकाउंट हटाने के लिए फेसबुक की सराहना की

वाशिंगटन, 2 अगस्त (भाषा)  : अमरीकी विदेश विभाग ने ‘‘विदेशों से बनाये गये’’ कई संदिग्ध अकाउंट को हटाने के लिए फेसबुक की सराहना की है । माना जाता है कि ये अकाउंट गलत सूचनाएं फैलाने में शामिल थे। फेसबुक ने 32 फर्जी अकाउंट और पृष्ठों को हटाते हुए कल कहा था कि ये अमेरिका में नवम्बर में हुए चुनावों से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए ‘‘समन्वित अप्रामाणिक आचरण’’ और राजनीतिक प्रभाव अभियान में शामिल थे। फेसबुक द्वारा यह कदम उठाये जाने के एक दिन बाद विदेश विभाग की यह प्रतिक्रिया आई है। विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नौर्ट ने कहा, ‘‘हम, दूसरे देशों से बनाए गए अकाउंट्स को हटाने का निर्णय लेने के फेसबुक के फैसले का स्वागत करते हैं। इन अकाउंट्स की वजह से अमेरिका में दरारें आईं और हिंसा हुई।’’ उन्होंने सभी प्रौद्योगिकी कंपनियों से इस तरह की गंभीर समस्या से निपटने के लिए आक्रामक रूख अपनाने का आग्रह किया।कांग्रेस में एक बहस के दौरान सीनेटर रिचर्ड बर ने कहा था कि 60 फीसदी अमेरिकी आबादी फेसबुक का उपयोग करती है। सीनेटर मार्क वार्नर ने कहा कि सोशल मीडिया कंपनियों ने यह कदम उठाने के लिए बहुत काम किया।