अजीत के पत्रकार पर चलीं गोलियां, गंभीर घायल

अमृतसर, 2 अगस्त (गगनदीप शर्मा) : छेहर्टा के अधीन पड़ते कस्बा में आज उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया जब हथियारबंद नौजवानों द्वारा रोजाना अजीत के खासा स्टेशन से पत्रकार स. मेहताब सिंह पन्नू पर गोलियां चलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना शाम करीब 4.30 बजे उस समय घटी जब स. मेहताब सिंह पन्नू अपनी सफेद रंग की स्विफट गाड़ी लेकर खासा से नारायणगढ़ स्थित हैंगओवर नामक हैल्थ क्लब में पहँुचा था। जिम के बाहर अभी पत्रकार स. पन्नू अपनी गाड़ी पार्क कर रहा था कि हथियारों से लैस होकर आए नौजवानों ने उस पर सीधी गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गंभीर घायल होने के बावजूद स. पन्नू ने हिम्मत नहीं हारी और जिम के साथ लगते एक घर में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद करके अपनी जान बचाई। उसके बाद हमलावर भी अपने हथियारों सहित मौके से फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक इस जानलेवा हमले के पीछे का कारण पत्रकार का अपने किसी नजदीकी रिश्तेदार के साथ पैसों के लेन-देन के झगड़े को बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर डीसीपी (जाँच) स. जगमोहन सिंह, थाना छेहर्टा के प्रभारी इंस्पै. हरीश बहल सहित अन्य पुलिस उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहँुच कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ पत्रकार स. पन्नू को यहां स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है जिसकी हालत डॉक्टरों द्वारा नाजुक बताई जा रही है।