इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी नेताओं को न्यौता नहीं

इस्लामाबाद, 2 अगस्त (भाषा) : पाकिस्तान ने आज कहा कि इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में किसी भी विदेशी नेता को आमंत्रित नहीं किया जाएगा क्योंकि भावी प्रधानमंत्री एक सादे समारोह में शपथ लेना चाहते हैं। खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) 25 जुलाई को हुए चुनावों में सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी है। 65 वर्षीय नेता के 11 अगस्त को शपथ ग्रहण करने की संभावना है। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता डा. मोहम्मद फैसल ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में एक सादा समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह की तिथि अभी तय नहीं की गई है। फैसल ने कहा, ‘पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के कुछ करीबी दोस्तों के अलावा विदेशों से कोई गणमान्य व्यक्ति ऐवान-ए-सदर में आयोजित होने वाले सादे और गरिमामय शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगा।’ राष्ट्रपति ममनून हुसैन खान को पद की शपथ दिलाएंगे। खान की पार्टी ने शुरूआत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कुछ विदेशी नेताओं को आमंत्रित करने की योजना बनाई थी। हालांकि आज इस पर रुख बदलते हुए खान ने सादे समारोह में शपथ लेने का फैसला किया है।