भारत सरकार द्वारा कलीन चिट दिए जाने के बाद मेहुल चोकसी को दी गई नागरिकता - एंटीगुआ

नई दिल्ली, 3 अगस्त - बैंकिंग घोटाले के आरोपी और भगोड़े मेहुल चोकसी को नागरिकता देने पर एंटीगुआ सरकार ने सफ़ाई दी है कि भारत सरकार ने भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को क्लीन चिट दे दी थी, उसके बाद ही उसे नागरिकता दी गई है। एंटीगुआ का कहना है कि भारत सरकार से चोकसी के ख़िलाफ़ कोई सूचना नहीं थी। यहां तक की सेबी ने भी चोकसी के नाम पर मंज़ूरी दी थी। चोकसी के बैकग्राउंड की सख़्ती से जांच की गई, लेकिन उसके ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला था।