सोनालीका ट्रैक्टर्स ने वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में 233 करोड़ का मुनाफा कमाया

नई दिल्ली, 3 अगस्त (एजेंसी): भारत के सबसे युवा कंपनियों में से एक और 4 देशों में नं. 1 ट्रैक्टर ब्रांड इंटरनैशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (आईटीएल), जोकि सोनालीका और सोलिस ट्रैक्टर्स के निर्माता हैं, ने जुलाई 18 से 27.6 प्रतिशत की कुल वृद्धि दर्ज की है। गत वर्ष समान अवधि में 5134 ट्रैक्टर्स के मुकाबले कंपनी ने 6550 ट्रैक्टर्स (घरेलू+निर्यात) की बिक्री की। प्रमुख कंपनियों के बीच कंपनी ने जुलाई 2018 माह में 30.7 प्रतिशत की सर्वाधिक घरेलू वृद्धि दर्ज की है और पिछले साल समान अवधि में 4327 ट्रैक्टर्स के मुकाबले 5656 ट्रैक्टर्स की बिक्री की है।उद्योग जगत में सर्वाधिक घरेलू वृद्धि पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री रमन मित्तल, एक्ज़ीक्यूटिव डायरैक्टर, सोनालीका ग्रुप ने कहा कि, ‘वित्तीय वर्ष 2019 की प्रथम तिमाही में सर्वाधिक त्रैमासिक बिक्री हासिल करते हुए, हमने कर पश्चात् 233 करोड़ का लाभ दर्ज किया है।’