उद्यमियों को आरक्षित कीमत पर ज़मीन मुहैया करवाएगी सरकार : अरोड़ा

लुधियाना, 3 अगस्त (जुगिंद्र अरोड़ा) : पंजाब सरकार के उद्योग व वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने घोषणा की है कि पंजाब में उद्यमियों के समूह द्वारा कलस्टर स्थापित करने के लिए सरकार की ओर से विभिन्न शहरों में आरक्षित कीमत पर जमीन मुहैया करवाई जायेगी, जिसके तहत उद्यमियों के समूह को साढ़े 13 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी राशि भी दी जायेगी।  अरोड़ा ने कहा कि पंजाब अंदर उद्यमियों के समूह को जमीन देने के लिए जल्द ही जमीन बैंक भी स्थापित किया जा रहा है। अरोड़ा ने एक अन्य घोषणा करते हुए कहा कि पंजाब के बीमार उद्योगों को पुन: जीवित करने के लिए सरकार की ओर से जल्द ही एकमुश्त नीति लाई जा रही है जिसे आने वाली कैबिनेट की बैठक में मंजूर किये जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की वैट रिफंड की जो राशि बकाया है, वह किश्तों के रूप में दी जा रही है और दिसम्बर माह तक सारी राशि दे दी जायेगी। उन्होंने कहा कि जी.एस.टी. रिफंड देने का काम भी साथ ही साथ चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिन उद्यमियों को अभी तक 5 रुपये प्रति यूनिट बिजली नहीं मिल रही, उनकी पहचान करके उन्हें भी बाकी उद्योगों की तरह बिजली देनी यकीनी बनाई जायेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से जीरकपुर, तेपला व राजपुर जोन में विशेष वेयर हाऊस पार्क स्थापित किये जायेंगे। श्री अरोड़ा ने कहा कि उद्योगों को 9 क्षेत्रों में विभाजित करके जो कनक्लेव करवाने का निर्णय किया गया है, उसके तहत लुधियाना में 3 कनक्लेव हो चुकी है और अब आने वाले समय में चमड़ा उद्योगों से संबंधित कनक्लेव जालंधर में करवाई जायेगी। इस मौके राकेश कुमार वर्मा प्रमुख सचिव व्यापार व उद्योग, डी.पी.एस. खरबंदा निर्देशक उद्योग व वाणिज्य कम प्रबंधक निर्देशक पी.एस.आई.ई.सी., अभिनव त्रिखा प्रबंधक निर्देशक पंजाब वेयर हाऊसिंग व कनटेंनर निगम, महेश खन्ना जनरल मैनेजर जिला उद्योग केंद्र आदि हाजिर थे।