प्रदेश में कोई भी सहकारी चीनी मिल बंद नहीं होगी : रंधावा

चंडीगढ़, 3 अगस्त (वार्ता) : पंजाब में कोई भी सहकारी चीनी मिल बंद नहीं की जायेगी तथा सभी मिलों को चलाने का ठोस प्रयास किया जायेगा। यह जानकारी सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आज यहां दी। सभी मिलों को चलाने का प्रयास किया जायेगा। वह चीनी मिलों की मौजूदा स्थिति तथा उसमें किये जाने वाले सुधार को लेकर विभाग के अधिकारियों तथा विधायकों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि घाटे में चल रहीं मिलों का नवीनीकरण किया जायेगा। रंधावा ने कहा कि जरूरत के मुताबिक चीनी मिलों की मशीनरी लायी जायेगी। गन्ने के ऐसे बीज पैदा किये जाने पर बल दिया जायेगा जिसमें ज्यादा चीनी निकल सके। इसके लिये टिशू कल्चर को विकसित किया जायेगा तथा अच्छे बीज के बारे में जागरूकता मुहिम चलायी जायेगी। उन्होंने चीनी मिलों के महाप्रबंधकों तथा अधिकारियों को कहा कि निजी मिलों के बराबर सहकारी मिलो के नतीजे आने चाहिये। ऐसा न करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जायेगी। वह सारी चीनी मिलों का खुद दौरा करेंगे और घाटे में चलने वाली मिलों के सुधार को लेकर हिस्सेदारों तथा किसानों से खुले मंच पर विचार किया जायेगा। रंधावा ने घाटे में चल रही चीनी मिलों का रिकार्ड खोलने के आदेश भी दिये।