एक लाख केस दर्ज हों तो भी पीछे नहीं हटेंगे : ममता

कोलकाता/गुवाहाटी, 3 अगस्त (वार्ता) : असम में सिलचर हवाईअड्डे पर तृणमूल कांग्रेस के सांसदों-विधायकों के साथ गुरुवार की घटना से क्षुब्ध पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आम लोगों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया है। उन्होंने देश में ‘सुपर इमरजेंसी’ की स्थिति होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके खिलाफ एक लाख प्राथमिकी दर्ज हो जाएं तो भी वह लोगों के लिए लड़ती रहेंगी और कभी भी पीछे नहीं हटेंगी। सुश्री बनर्जी ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने और सिलचर में अपनी पार्टी के मंत्री, सांसदों और विधायक को हिरासत में लिए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा,‘वे लोग हमारे खिलाफ मामले दर्ज कराते रहते हैं। यह आश्चर्यजनक है कि मैं यहां बंगाल में बैठी हूं और रिपोर्ट असम में दर्ज की गई है... आम लोगों के अधिकार के लिए लड़ते हुए हमारे खिलाफ एक लाख रिपोर्ट दर्ज हो जाएं तो भी हमें फर्क नहीं पड़ता।’ इसी दौरान उन्होंने कहा,‘वास्तव में हम एक सुपर इमरजेंसी की स्थिति में हैं। देश में कोई लोकतंत्र नहीं है।’ अपनी पार्टी के सहयोगियों को हिरासत में लिए लाने की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘वे लोग वहां बेहतर उपाय के लिए गए थे। मेरा सवाल सिर्फ इतना है कि यदि असम में सब कुछ सामान्य और शांतिपूर्ण है तो सभी ज़िलों में धारा 144 क्यों लगाई गई है?