खैहरा की शक्ति प्रदर्शन के बाद : ‘आप’ नेताओं द्वारा गतिविधियां तेज़

चंडीगढ़, 4 अगस्त (अजायब सिंह औजला) : सुखपाल सिंह खैहरा व उनके साथी विधायकों और वालंटियरों की बठिंडा कन्वैंशन के बाद पार्टी आपसी बढ़ रही दूरियों व परेशानियों के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी में पंजाब के सह प्रधान डा. बलवीर सिंह ने एक विशेष बैठक बुलाई गई। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के नए बनाए गए विरोधी पक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने यहां पर यह कहा कि अपनी कुर्सी के जाने पर खैहरा पार्टी को बांटने की कोशिश कर रहे हैं वहां पर उन्होंने यह भी कहा कि सुखपाल सिंह खैहरा से बातचीत चल रही है उनको मना लेंगे। हरपाल चीमा ने बताया कि दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री पार्टी के पंजाब मामलों के इंचार्ज मनीष सिसोदिया की जालन्धर में 13 अगस्त को आएंगे और उनके आने पर राज्य सह प्रधान डा. बलबीर सिंह पार्टी के पदाधिकारियों को विचार-विमर्श के लिए बैठक की। हरपाल चीमा ने यह भी कहा कि पार्टी एक है और एक ही रहेगी। उन्होंने कहा कि नाराज़ विधायकों को मनाने का प्रयास निरंतर जारी भी रखा हुआ है। चीमा ने कहा कि खैहरा और सहयोगियों   द्वारा बठिंडा में की गई कांफ्रैंस चाहे पार्टी विरोधी गतिविधि थी परंतु फिर भी खैहरा के खिलाफ कोई अनुशासनीय कार्रवाई नहीं की जाएगी, क्योंकि जो खैहरा और दूसरे विधायकों ने अभी पार्टी नहीं छोड़ी और न ही छोड़ने के लिए कोई घोषणा की है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि पटियाला के सांसद डा. धर्मवीर गांधी भी आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं। हरपाल सिंह ने पुन: दोहराया कि विधायकों की सहमति के बाद ही उन्हें विरोधी पक्ष नेता बनाया गया है।