श्रीलंका घूमने जाने वाले भारतीय पर्यटनों को मिलेगी वीज़ा से मुक्ति

कोलंबो, 6 अगस्त (भाषा) : श्रीलंका घूमने की चाहत रखने वाले भारतीय पर्यटकों का सफर जल्द और आसान हो सकता है। उन्हें वहां घूमने के लिए वीज़ा के बिना जाने की अनुमति मिल सकती है। श्रीलंका के पर्यटन मंत्री जॉन अमारतुंगा ने आज कहा कि सरकार भारत और चीन जैसे देशों के पर्यटकों को बिना वीज़ा प्रवेश देने की अनुमति पर विचार कर रही है। अमारतुंगा ने बताया कि प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने एक कार्यबल का गठन किया है, जिसे कुछ पर्यटन हितैषी देशों के नागरिकों को वीज़ा के बिना घूमने की इजाजत देने की संभावनाएं तलाशने का काम दिया गया है ताकि देश में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत और चीन के अलावा यूरोप और मध्य एशिया के कुछ देशों को इसका लाभ मिल सकता है। मंत्री ने कहा कि कार्यबल की सिफारिशों के अनुसार इस तरह की अनुमति अक्तूबर-नवम्बर और मार्च-अप्रैल के ऑफ सीजन में दी जा सकती है।