नशा विरोधी मुहिम चलाने वाला 2.50 करोड़ की हैरोइन सहित काबू


लुधियाना, 7 अगस्त (भूपिंद्र बैंस): एस.टी.एफ. की पुलिस ने नशा विरोधी मुहिम चलाने वाले एक युवक को दो करोड़ 50 लाख रुपए की हैरोइन सहित काबू किया है। जानकारी देते हुए एस.टी.एफ. के जिला इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किए दोषी की पहचान फतेहजीत सिंह उर्फ फतेह निवासी अमरपुरी डाबा के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गत रात कबीर नगर नजदीक नाकाबंदी की हुई थी कि वहां से गुजर रही अल्टो कार को रूकने का इशारा किया पर चालक ने कार भगा ली। पुलिस की तरफ से पीछा करने पर कार चालक को काबू कर लिया गया। फतेह की तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके कब्जे में से  500 ग्राम हैरोइन बरामद की गई, जिसकी अतंरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ पचास लाख रुपये बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि दोषी नशों के खिलाफ मुहिम भी चला रहा था और नशा छोड़ने के लिए इलाके में अपनी फोटो के साथ पोस्टर भी लगाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि दोषी युवा एंटीक्रप्शन यूनियन का उप प्रधान रह चुका है। उन्होंने बताया कि दोषी ने नगर निगम के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए थे, पर उसके पत्र रद्द कर दिए गए थे। उन्होंने बताया कि दोषी कपूरथला जेल में बंद बाक्सर नामक युवक की हिदायतों पर काम करता था। उसके कहने पर यह हैरोइन रोपड़ के एक व्यक्ति से खरीदता था और उसकी हिदायतों ही बेचता था। दोषी पिछले दो सालों से इस धंधे में था। पुलिस की तरफ से  अब जेल में बंद उक्त बंदी का रिमांड हासिल कर उससे जांच पड़ताल की जा रही है। गिरफ्तार किए दोषी को आज अदालत में पेश किया गया। यहां माननीय जज ने उसका दस अगस्त तक पुलिस रिमांड दे दिया है।