ट्रंप की ईरान के साथ कारोबार करने वाले देशों को चेतावनी


वॉशिंगटन, 7 अगस्त (एजेंसी) : अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि ईरान पर फिर से लगाया गया प्रतिबंध बहुत ही कठोर है। साथ ही उन्होंने ईरान के साथ कारोबार करने वाले देशों की भी चेतावनी दी है। ट्रंप ने आज सुबह अपने ट््वीट में कहा, ईरान पर आधिकारिक रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह अब तक का सबसे कठोर प्रतिबंध है और नवंबर में इसे और कठोर बना दिया जाएगा। ट्रंप ने कहा, कि जो कोई भी ईरान के साथ कारोबार कर रहा है वो अमरीका के साथ कारोबार नहीं कर पायेगा। मैं सिर्फ विश्व शांति के लिये कह रहा हूं, इससे ज्यादा कुछ नहीं। अमरीकी प्रतिबंधों के पहले चरण में ईरान की अमरीकी मुद्रा तक पहुंच तथा कार और कालीन सहित अन्य प्रमुख उद्योगों को निशाना बनाया गया है। अमरीकी प्रतिबंधों का दूसरे चरण 5 नवंबर से प्रभावी होगी और इससे ईरान के कच्चे तेल की बिक्री पर लगेगी। यह स्थिति भारत, चीन और तुर्की जैसे कई देशों को अत्यधिक नुक्सान पहुंचायेगी।