कठुआ मामला: सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर सरकार को भेजा नोटिस

नई दिल्ली, 08 अगस्त - कठुआ दुष्कर्म और कत्ल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तालिब हुसैन की चचेरी बहन की याचिका पर सुनवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार को नोटिस भेजकर एक हफ़्ते में जवाब मांगा है। इस मामले में पुलिस की तरफ से हुसैन पर अत्याचार करने का दोष है। मामले की अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी। बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता और कठुआ मामले में गवाह तालिब हुसैन की चचेरी बहन ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि तालिब पर पुलिस हिरासत में अत्याचार हो रहे हैं।