चांदी घटने के आसार कम

नई दिल्ली, 9, अगस्त (एजेंसी): विदेशोें के मंदे समाचार आने तथा मांग कमजोर होने से एक माह के दौरान चांदी के भाव 1585 रुपए प्रति किलो घट गये। भविष्य में और ज्यादा मंदे की संभावना नहीं है। आप सुधि पाठकों को समय-समय पर चांदी की तेजी-मंदी के बारे में खबरे पढ़ने को मिलती रहती है। इसी तारत्मय में ताजा सर्वे के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव 80 सेंट घटकर 1520 सेंट प्रति औंस रह जाने तथा औद्योगिक मांग के साथ-साथ  सिक्का निर्माताओं की मांग घटने से एक माह के दौरान चांदी हाजिर के भाव 1585 घटकर 38915 रुपए प्रति किलो रह गये। सटोरिया लिवाली घटने से चांदी वायदा भी 39790 से लुढ़ककर 37965 रुपए प्रति किलो रह गये। उठाव न होने से चांदी सिक्के  के भाव भी 750/760 रुपए से घटकर 730/740 रुपए प्रति नग  रह गये। गत वर्ष इन दिनों चांदी हाजिर के भाव 38370 रुपए तथा चांदी वायदा भी 37210 रुपए व चांदी सिक्के के भाव 720/730 रुपए थे। मेरठ सर्राफा बाजार में ग्राहकी कमजोर होने से चांदी हाजिर के भाव 1600 रुपए घटकर 39000 रुपए प्रति किलो रह गये। मुंबई सर्राफा बाजार में भी ग्राहकी का समर्थन न मिलने से  इसके के भाव 1500 रुपए घटकर चांदी हाजिर 38800 रुपए प्रति किलो रह गई। कच्ची चांदी भी मांग के अभाव में 1800 रुपए घटकर 36800 रुपए प्रति किलो रह गये। अमेरिका व चीन के बीच में टे्रडवार शुरू होने के साथ-साथ फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दर बढ़ाये जाने की चर्चा से वैश्विकबाजारों में चांदी की कीमतों में दबाव बना रहा। हालांकि उक्त अवधि के दौरान विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 68.81 से सुधरकर 68.66 रुपए हो गया। वर्तमान हालात को देखते हुए चांदी की कीमतों और ज्यादा मंदे की संभावना नहीं है बाजार वर्तमान भाव के आसपास ही रूका रह सकता है।