‘गुमराह’ नेताओं को मनाने की हर संभव कोशिश करेंगे : मान

चंडीगढ़, 9 अगस्त (औजला) : आम आदमी पार्टी (आप) की संकटग्रस्त पंजाब इकाई की बैठक में आज सांसद भगवंत मान ने कहा कि 95 फीसदी कार्यकर्ताओं ने पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे विधानसभा में पूर्व विपक्षी नेता सुखपाल सिंह खेहरा और विधायक कंवर संधू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की लेकिन ‘पराई ताकतों द्वारा गुमराह हो चुके’इन नेताओं को पहले मनाने की हर संभव कोशिश की जाएगी। पंजाब आप के जिला प्रधानों, हलका प्रधानों, विभिन्न विंग प्रधानों और पदाधिकारियों की आज चंडीगढ़ में बैठक हुई, जिसमें पार्टी के सूबा प्रधान डा. बलबीर सिंह, विरोधी पक्ष के नेता वकील हरपाल सिंह चीमा, यूथ विंग के आब्जर्वर और विधायक मीत हेयर उपस्थित थे। 
 बाद में ‘आप’ मुख्यालय के जारी प्रेस बयान में बताया गया कि बैठक के दौरान पार्टी को पेश वर्तमान संकट के सकारात्मक हल, भविष्य की गतिविधियों और कार्यक्रमों संबंधी विचार-चर्चा की गई।  उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में वह बठिंडा, फरीदकोट, मानसा, मोगा और श्री मुक्तसर साहिब जिलों में सार्वजनिक बैठकें कर कार्यकर्ताओं समेत सभी उन स्थानीय नेताओं के मन की बात सुनकर उनके सभी शिकवे-शिकायतें दूर करेंगे। इस मौके पार्टी पदाधिकारियों ने भगवंत मान से अपील की कि वह मौजूदा संकट को दूर करने के लिए वह पार्टी प्रधान की जिम्मेदारी फिर से संभालें तो श्री मान ने स्पष्ट किया कि वह फिर से प्रधान नहीं बनना चाहते परंतु बतौर वालंटियर वह पूरे पंजाब के गांव-गांव, शहर -शहर जा कर पार्टी को मौजूदा संकट में निकालेंगे।